मुंबई: शिव लीला और शिव विवाह की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दहिसर में सुधीर महाराज की कथा का दूसरा दिन
मुंबई। श्री राम सत्संग समिति द्वारा 10 वीं संगीतमय श्री राम कथा का भव्य और दिव्य आयोजन दहिसर में शुरू हो चुका है। इस श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर कथा वाचक प्रख्यात मानस मर्मज्ञ और प्रकांड विद्वान पंडित श्री सुधीर जी महाराज के श्रीमुख से भगवान शिव की लीला और शिव विवाह की अद्भुत कथा लयबद्ध ढंग से प्रस्तुत की गई । उन्होंने इस खूबसूरती से कथा वाचन प्रस्तुत किया कि रामभक्तों को लग रहा था वे साक्षात शिव विवाह देखकर भवसागर से तर रहे हों। द्वितीय दिवस की कथा के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मदेव तिवारी, महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पाण्डेय, प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी हरिशंकर तिवारी, भारतीय सद्विचार मंच के संस्थापक डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, पूर्व नगरसेवक विद्यार्थी सिंह , पंडित कमलाशंकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा, जनार्दन दूबे ,भाजपा नेता किरण सिंह तथा उत्कृष्ट उद्घोषक राजीव मिश्रा सहित श्री राम सत्संग समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।बता दें कि इस श्री राम कथा सत्संग समिति के प्रमुख संरक्षक, मार्गदर्शक और प्रेरणाश्रोत उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी हैं। 10 फरवरी 2023 तक चलनेवाली श्रीराम कथा जीएसबी ग्राउंड, एन एल कॉम्प्लेक्स, दहिसर पूर्व में आयोजित की गई है।
विज्ञापन |