वाराणसी : 'जवनका मंगल' सांस्कृतिक वरुणा महोत्सव का आयोजन 28 मार्च को | #NayaSaveraNetwork
- पिछले 15 वर्षों से मनाया जा रहा 'जवनका मंगल' वरुणा महोत्सव
कृष्णा सिंह
वाराणसी। सामाजिक संस्था लोक चेतना द्वारा 'जवनका मंगल' सांस्कृतिक वरुणा महोत्सव 2023 का आयोजन 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार को सायं 6 बजे से लाल बहादुर शास्त्री घाट वरूणा पुल वाराणसी में होगा।बता दें कि पिछले 15 सालों से सामाजिक संस्था लोक चेतना लाल बहादुर शास्त्री घाट पर 'जवनका मंगल' वरुणा महोत्सव कराती आ रही है।
स्वच्छ वरुणा,स्वस्थ्य काशी व मांस मदिरा मुक्त हो काशी का नारा देने वाली संस्था लोक चेतना के अध्यक्ष के.के. उपाध्याय ने सभी काशीवासियों एवं पूर्वांचल के लोगों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है. यह जानकारी मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने दी है।गौरतलब हो कि निशान्त बरनवाल प्रदेश संगठन मंत्री लोक चेतना,कैलाश सिंह प्रधान महासचिव,राजीव सिंह एडवोकेट,राजू चौहान,हाजी शमशूल ओरफीन,शैलेश श्रीवास्तव,केशव प्रसाद सेठ,भानुप्रताप राय सोनू ,आशुतोष पाण्डेय,इन्द्र प्रकाश जायसवाल,बृजेश श्रीवास्तव सहित पदाधिकारी महोत्सव की तैयारी में जुट गए हैं।