 |
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीएम व एसपी। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा के द्वारा शुक्रवार को होरिल राव इण्टर कालेज कुॅवरपुर परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कक्ष का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रु म सील होने की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि रु म सील करते समय हस्ताक्षर और दिनांक अवश्य लिखा जाये। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान सभी कार्मिको द्वारा आई कार्ड अवश्य लगाया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि सभी बच्चों की तलाशी अच्छे से की जाए। बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था होना चाहिए। साथ ही निर्देश दिया कि विद्यार्थियो को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|