![]() |
स्कूल का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि गोपाल सिंह। |
नया सवेरा नेटवर्क
ग्रीन वैली स्कूल का हुआ उद्घाटन
केराकत जौनपुर। पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों की जिन्दगी संवारी जा सकती है। वे शुक्रवार को ग्रीन वैली स्कूल थानागद्दी के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज व देश का भला हो सकता है। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं से अनुरोध किया कि बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा देकर राष्ट्र का अच्छा नागरिक बनाने कार्य करेंगे। अच्छी शिक्षा व संस्कारित बच्चे ही देश की दशा व दिशा बदल सकती है। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि मंदिर मस्जिद,चर्च गिरजा घर बनाने से लाख गुना अच्छा होता है स्कूल कालेज की स्थापना करना। क्योंकि स्कूल कालेज में ही बच्चों को योग्य व अच्छा इंसान बनाया जाता है। मुख्य अतिथि गोपाल सिंह ने स्कूल का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार शुक्ला व संचालन अंकिता सिंह ने किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल मालती राय व प्रबंधक डॉ. आरके सिंह व शिक्षिका तान्या सिंह ने किया। इस अवसर पर बृजेश सिंह,अजय कुमार सिंह प्रधान, सुदशर््ान मिश्रा, कैलाश सिंह दादा, अनिल सिंह, प्रभात सिंह,संजय मिश्रा,रत्न सिंह, चन्द्रजीत पहलवान,गोरख यादव पहलवान, सन्नी सिंह व डॉ. शाहिद खान आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ