नया सवेरा नेटवर्क
सिपाही को लगी गोली,एक बदमाश घायल
खुटहन जौनपुर। पोटिरयां मार्ग के सलहदीपुर गांव की सरहद पर रविवार की रात पशु तस्करों से खुटहन व सरायख्वाजा थाना पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में एक सिपाही की बांह में गोली लगने के बाद रक्षात्मक कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली तस्कर के पैर में लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल सहित तीन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से तमंचा, खोखा,चाकू,नुकीला राड, लकड़ी का ठीहा तथा एक बाइक बरामद किया है। दोनों घायलों को सीएचसी करंजाकला भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए बीएचयू भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि वह रविवार की रात गभिरन बाजार में गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त गांव के सरहद पर कुछ पशु तस्कर मवेशियों को पकड़ हत्या कर मांस की तस्करी करने वाले हैं। उन्होंने इसकी सूचना बगल के सरायख्वाजा थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र को दी। दोनों थाना प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस देख बौखलाए तस्कर ने तमंचा से फायर झोंक दिया। गोली कांस्टेबल आशीष यादव के दाहिनी बांह के ऊपरी भाग में लगी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक गोली गोतस्कर पिलकिछा हरीकापूर निवासी रूस्तम पुत्र नाटे के पैर में लगी। मौके से भाग रहे दो और तस्करों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ में पकड़े गए घायल तस्कर रूस्तम, महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव निवासी रियाजू पुत्र लल्लू और सरपतहा थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव निवासी शहनवाज पुत्र जलालुद्दीन ने सनसनीखेज खुलासा किया। कबूल किया कि उनका बहुत बड़ा गैंग है। इसका मास्टरमाइंड आजमगढ़ के सरायमीर का है। स्वीकार किया कि जब कई मवेशियों का धड़ एक जगह होता है तो उसे ले जाने के लिए उसके द्वारा मंहगी गाडि़यों का प्रयोग किया जाता है। जिस पर पुलिस शक भी नहीं कर पाती। वाहन प्रतिबंधित मांस लादकर सरायमीर चला जाता है। हम लोगों को तय पैसा भी मौके पर ही दे जाते हैं। हम लोग मुंड को कहीं झाड़ फूंस में फेंक देते हैं। कबूल किया कि पटैला के पास सेंवई नाले तथा सराय ख्वाजा के इटौरी नाले पर उन्होंने ही मवेशियों के मुंड फेंके थे। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपितों को चलान न्यायालय भेज दिया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ