शराब घोटाले को लेकर भाजपा का मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में शराब घोटाले के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी ने शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर नई शराब नीति में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। बता दें, कथित आबकारी घोटाले मामले के सभी आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
दरअसल, सप्लीमेंट्री चार्जशीट में विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली और अमित अरोड़ा के नाम शामिल हैं. ईडी ने चार्जशीट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल चल रही है।