मुंबईकरों के लिए BMC का 52,619 करोड़ रुपये का बजट पेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आज शनिवार को 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह बजट बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल के समक्ष पेश किया गया, जो स्थानीय निकाय के राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक हैं। बजट दस्तावेजों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित इस बजट में 52,619.07 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है, जो 2022-23 के बजटीय अनुमान 45,949.21 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत अधिक है। यह 1985 के बाद पहली बार है, जब देश के सबसे अमीर नगर निकाय के प्रशासन ने किसी प्रशासक के समक्ष बजट पेश किया है, क्योंकि उसके पार्षदों का पांच साल का कार्यकाल सात मार्च 2022 को समाप्त हो चुका है।
बीएमसी ने दहिसर टोल नाका, मुलुंड चेक नाका, मानखुर्द, काला नगर और हाजी अली जंक्शन में पांच एयर प्यूरीफायर लगाने का भी प्रस्ताव दिया है. बीएमसी ने तटीय सड़क परियोजना के लिए 3,545 करोड़ रुपये आवंटित किए। बजट में कहा गया है कि 2023-24 में बीएमसी के स्वामित्व वाले सार्वजनिक पार्किंग क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अधिक चार्जिंग स्टेशन होंगे। वहीं, भीड़भाड़ वाले इलाकों दहिसर टोल नाका, मुलुंड चेक नाका, मानखुर्द, कला नगर और हाजी अली जंक्शन में पांच एयर प्यूरीफायर लगेंगे।