प्रयागराज: राम-नाम का गुणगान करते हुए निकाली शोभायात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। माघी पूर्णिमा पर श्री नारायण आश्रम परिसर से रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई। वर्तमान पीठाधीश्वर गिरधर नारायण, आश्रम के संतों शिवाजी, गोपी, लक्ष्मी, स्मृति आदि के नेतृत्व में श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रविंदर बिरदी व श्री नारायण आश्रम बालिका इंटर कॉलेज के शिक्षक व छात्र राम-नाम का गुणगान करते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। शोभा यात्रा सुबह दस बजे गुरुद्वार से महावीरपुरी होते हुए श्री नारायण आश्रम गंगा घाट पर संपन्न हुई।