ग्रीन टी पीने से पहले जान लें ये बातें, वरना फायदे की जगह होंगे नुकसान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ग्रीन टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. जो लोग सेहत को लेकर जागरूक रहते हैं उनकी डाइट में ग्रीन टी शामिल होना आम बात है. खासकर मोटापे से परेशान लोग ग्रीन टी पीना नहीं भूलते हैं. ये हार्ट और डायबिटीज जैसी बीमारियों में भी फायदेमंद है, लेकिन इसे पीने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वरना ग्रीन टी पीना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 



  • पीने का सही समय? 

ग्रीन टी पीने से पहले इसका सही समय और सही मात्रा के के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. ग्रीन टी को सुबह खाली पेट नहीं पीना चाहिए. इससे एसिडिटी की परेशानी हो सकती है. नाश्ता या खाने के बाद ग्रीन टी पी सकते हैं. 

  • प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए ग्रीन टी पीना काफी नुकसानदायक है. इससे आपके गर्भ पर बुरा असर पड़ सकता है. ग्रीन टी में मौजूद तत्व स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी नुकसानदायक हैं.

  • एनीमिया में नुकसानदायक 

ग्रीन टी में मौजूद न्यूट्रिएंट्स आयरन को सोखने का काम करते हैं. अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो ग्रीन टी पीने से बचना चाहिए. एनीमिया में ग्रीन टी पीना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 

  • अनिद्रा और की वजह 

ग्रीन टी में कैफीन मौजूद होता है, जो नींद को भगाने का काम करता है. अगर आप अनिद्रा से परेशान रहते हैं तो ग्रीन टी का सेवन नहीं करना चाहिए. ग्रीन टी पीने से एंजाइटी और तनाव की परेशानी भी बढ़ सकती है. 

  • पेप्टिक अल्सर की वजह 

खाली पेट ग्रीन टी पीने की वजह से पेट में कब्ज, दर्द और मतली की परेशानी हो सकती है. इसमें टैनिन मौजूद होता है जो पेप्टिक अल्सर की वजह बन सकता है. इसलिए ज्यादा ग्रीन टी पीने से बचना चाहिए.


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें