 |
वॉलीबाल प्रतियोगिता का मैच खेलते खिलाड़ी। |
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के बगल आयोजित अंतर जनपदीय डे नाइट वॉलीबाल प्रतियोगिता में टीडी कालेज ने चनौली को बेस्ट आफ थ्री के मुकाबले में लगातार दो सेट जीत कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता के संयोजक समाजसेवी उमाशंकर यादव ने विजेता व उप विजेता दोनों टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय व अन्य जनपदों से आयीं कुल दो दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया। सेमी फाइनल के पहले मुकाबले में टीडी कालेज ने डेहरी आजमगढ़ को पराजित कर फाइनल में जगह पक्की कर लिया। उधर चनौली की टीम सेमीफाइनल में भाग्यशाली रही। टाई में वह बाई में निकल सीधा फाइल में पहुंच गयी। फाइनल के रोचक मुकाबले में डीटी कालेज लगातार दो पारी जीत कर अजेय बन गई। निर्णायक धर्मेन्द्र यादव, संतोष सिंह, सूर्यमणि यादव, जियालाल तथा कमेंट्री मोहम्मद नज़ीर ने किया। इस मौके पर विवेक यादव,अंगद यादव,अमरदेव यादव, लालबहादुर, धर्मेन्द्र मौर्य, हरिश्चंद्र यादव, दिनेश यादव, सुधांशु यादव आदि मौजूद रहे। नीरज यादव ने सभी आगतो के प्रति स्वागत व आभार प्रकट किया।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ