जौनपुर: समस्त उपक्रमो के केन्द्र में है बच्चें: बीएसए | #NayaSaveraNetwork
![]() |
बीएसए को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते शिक्षक। |
नया सवेरा नेटवर्क
प्राथमिक विद्यालय के एक कक्षीय भवन का हुआ भूमि पूजन
रामपुर जौनपुर। शैक्षिक विकास को लेकर प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सभी उपक्रमो के केंद्र में हैं ये बच्चे। उक्त सम्बोधन बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बरसठी विकास खड के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर प्रथम में एक कक्षीय भवन की भूमि पूजन के उपरान्त कही। उन्होंन उद्योगपति अशोक सिंह द्वारा विद्यालय को एक कक्षीय भवन अनुदान देने पर उनकी प्रशंसा करते हुए समाज के अन्य लोगो से भी ऐसे सामुदायिक सहभागिता पूर्ण कार्यो में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जौनपुर एक ऐतिहासिक भूमि रहा है जहाँ के सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान दिया। अंत मे विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि अप्रैल में नए सत्र का नामांकन मेला भी इसी विद्यालय से प्रारंभ किया जाएगा। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उद्योगपति अशोक सिंह ने कहा कि मेरा उद्देश्य अपने गांव को एक अलग पहचान दिलाना है विद्यालय ही किसी गाँव की बिरवान होता है और अच्छे देश के लिए अच्छे नागरिक होना जरूरी है और अच्छे नागरिक के लिए अच्छे विद्यालय का होना जरूरी है। इसीलिए मैं अपने गांव की विकास में हर सम्भव मदद करना चाहता हूं। इसी क्रम मे खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर बच्चे को निपुण बनाना है और विद्यालय का विकास ऐसे ही सामुदायिक सहभागिता से संम्भव है और ऐसे दानवीरों का हमे स्वागत करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री अ·ानी सिंह ने किया है। कार्यक्रम में पूर्वी प्रमुख देवेन्द्र सिंह, मनोज सिह विनोद पाण्डेय, शिवप्रकाश सिंह, अखिलेश तिवारी, सभाजीत यादव, लालबहादुर यादव, विवेक शुक्ल, अंजनी पाठक, विशाल सिंह, विनोद सिंह,अरूण यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। अंत मंे प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।