नया सवेरा नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में देहरादून-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना रविवार को हुयी। खतौली थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि मृतकों में से एक की पहचान दिलशाद (30)के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ