कार में लगी आग, बाल-बाल बचे तीन सवार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को एक कार में आग लगने के बाद उसमें सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना खारेगांव टोल प्लाजा के पास तड़के करीब तीन बजे हुई।
उस वक्त कार मुंबई से नासिक की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कुछ देर तक मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि कार में आग का पता लगते ही कार सवार लोग वाहन रोककर तुरंत बाहर निकल आए।
अधिकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी दल मौके पर पहुंचे और आग पर 45 मिनट में काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।