शिवसेना में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार बागेरिया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। उत्तर मध्य मुंबई, कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजकुमार बागेरिया, कांग्रेस को छोड़कर कल शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए। शिवसेना के कामगार नेता किरण पावस्कर ने शिवसेना का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। शिवसेना विभाग प्रमुख कुणाल सरमलकर के प्रयत्नों से शिवसेना में शामिल हुए राजकुमार बागेरिया के अनुसार इतने लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बावजूद वे पार्टी में उपेक्षा महसूस कर रहे थे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा काम कर रहे हैं साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का पूरा ख्याल रखते हैं।