लखनऊ: किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह के मुताबिक बीते बुधवार को पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि हरदोई के टड़ियांवा निवासी कन्हैया लाल उनकी 16 वर्षीय बेटी को बीते 12 दिसंबर को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इसके बाद वह 18 जनवरी को बेटी को घर के पास छोड़कर भाग गया। पूछताछ में बेटी ने बताया कि आरोपित कन्हैया ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस मामले में आरोपित कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है।