नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। ग्राम पंचायत मुकुरीपुर में कंपोजिट विद्यालय डोभी खास में गांव की समस्या,गांव में समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत जन चौपाल का आयोजन खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। डॉ. तिवारी ने चौपाल में आर्इं समस्याओं के निराकरण के संबंध आ·ाासन देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा।जन चौपाल में आवास के लिए 52,शौचालय के लिए 29,राशनकार्ड के लिए 16,पेंशन के लिए 80,जलनिकासी के लिए 3,सार्वजनिक व् िातरण प्रणाली से संबंधित 6 प्रार्थना पत्र पड़े। चौपाल में प्रधान रमेश यादव के अलावा नोडल अधिकारी अशोक कुमार सिंह, जेई जय प्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत अजीत कुमार, एडीओ आइएसबी महेंद्र प्रताप,सेक्रेटरी सुशील कुमार, कोटेदार बृज लाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ