जौनपुर: समाजसेवी के प्रयास से जमा कूड़े का ढेर हटाया गया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वर्षों से स्थानीय लोग थे परेशान, ली राहत की सांस
चंदवक जौनपुर। स्थानीय बाजार में चौराहे के नजदीक आबादी के बीच सालों से जमा कूड़े के ढेर को समाजसेवी अजीत सिंह के प्रयास से खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी लगाकर रविवार को हटाया गया।सालों से आबादी के बीच इकट्ठे कूड़े के ढेर के हटने से बाजारवासियों ने राहत की सांस ली है।सालों से जमा कूड़े का ढेर स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा था। चंदवक चौराहा के नजदीक आबादी के बीच सालों से कूड़े का ढेर जमा था।कई बार इसे हटवाने का प्रयास बाजारवासियों ने किया लेकिन सफलता नहीं मिली। स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान भी अधिकारी आंख मूदे रहे। बाजारवासियों ने क्षेत्रीय विकास एवं कल्याण समिति के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह को समस्या से अवगत कराया।उन्होंने खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी को एक सप्ताह में समस्या के निराकरण के लिए लिखित में दिया।निराकरण न होने पर अनशन करने की चेतावनी दी।बीडीओ ने संज्ञान लिया और ग्राम पंचायत अधिकारी को कूड़े को हटवाने हेतु निर्देशित किया।रविवार को जेसीबी लगाकर कूड़े का ढेर हटाया गया।सालों से पड़े कूड़े के हटने से बाजारवासियों ने राहत की सांस ली।समाजसेवी अजीत सिंह ने अधिकारियों से मांग की है कि कूड़े के निस्तारण के लिए अतिशीघ्र कूड़ाघर का निर्माण कराया जाय तथा समय समय पर उसे निस्तारित किया जा। ऐसा नहीं किया गया तो समस्या बनी रहेंगी।