![]() |
अनशन पर बैठे रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। औडि़हार-जौनपुर रेल प्रखंड पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के केराकत स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर रेलवे संघर्ष समिति का केराकत स्टेशन से बाहर क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी बुधवार को जारी रहा। अनशन करने वालों में मनोज कमलापुरी,अनिल सोनकर गांगुली, घनश्याम जायसवाल, सुबाष यादव फौजी, वकील अंसारी, विनोद कन्नौजिया, केके यादव, विजय बहादुर यादव, मनीष कुमार गिरि,मकालू सोनकर ,सर्वेश दीक्षित, कमला यादव, सूरज सिंह, संतोष यादव,हंस कुमार सोनकर आदि शामिल रहे। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीआरपीएफ,आरपीएफ के लोग अनशन स्थल पर डटे रहे।
0 टिप्पणियाँ