कांग्रेसी नेता अवनीश तीर्थराज सिंह ने की मलाड के अग्नि पीड़ित 67 परिवारों की मदद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। जामऋषि नगर, दिंडोशी मलाड पूर्व में एक दुखद घटना में पिछले हफ़्ते , भीषण आग से 67 झोपड़े जल के राख हो गये। मुंबई अध्यक्ष भाई जगताप के आह्वान पर युवा नेता और उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष अवनीश तीर्थराज सिंह ने कल आधिकारिक रूप से 67 पीड़ित परिवारों के मूलभूत ज़रूरतों को पूरा करने के लिये प्रत्येक परिवार को 10 हजार रुपये सहायता राशि दी और कहा कि मुंबई कांग्रेस भाई जगताप के नेतृत्व में आगे भी इसी तरह से ज़रूरतमंद लोगो के साथ मज़बूती के साथ खड़ी रहेगी।
ज्ञात हो कि घटना के तुरंत बाद भाई जगताप और अवनीश तीर्थराज सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और सभी पीड़ित परिवारों को राशन किट दिये। झोपड़े जल के रख हो गये थे लेकिन लोग वही पर गुजरा कर रहे थे जिसको देखकर भाई जगताप ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि पीड़ितो को तुरंत शेल्टर होम्स में शिफ्ट करना चाहिए और इनके घरों की पुनर्माण होने के बाद फिर लोगो को उनके घर में लाना चाहिये।