नया सवेरा नेटवर्क
शिकायत पर अधिकारियों ने बिना जांच किए बताया निराधार
तेजीबाजार जौनपुर। क्षेत्र अंतर्गत कंधी कला में स्थित कंधी पम्प कैनाल कई सालों से निष्क्रिय पड़ा था। विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के अथक प्रयास से पुन: निर्माण कार्य शुरू हुआ जिससे दर्जनों गांव के किसान को कृषि कार्य में सहायता मिलती लेकिन इसमें भी लघु डाल नहर के अधिकारी और ठेकेदार किसान को परेशान करने में जुट गए हैं। एक वायरल होते वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि कैनाल निर्माण में पुरानी और जंग लगी हुई पाइपों का उपयोग किया जा रहा है। नहर की गुणवत्ता विहीन मिट्टी का उपयोग कर के ही कैनाल निर्माण हो रहा है। इस मामले में पहले से ही अखिल भारतीय नागरिक जागरु कता मंच की तरफ से एक आरटीआई फाइल लम्बित है जिसमें पाँच महत्वपूर्ण सूचनाएँ मांगी गई है। जिसमें एक करोड़ चौबीस लाख की परियोजना प्राक्कलन की छाया प्रति मांगने के साथ ही टेंडर निविदा कब और कैसे हुई की भी सूचना मांगी गई है। मगर जन सूचना अधिकारी अधिशासी अभियंता लघुडाल नहरखण्ड की तरफ से अभी तक कोई सूचना नहीं दिया गया है। बताते चलें कि इसी मामले पर एक आईजीआरएस भी किया गया था जिसकी आख्या में मामले को टालते हुए कहा गया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत निराधार है, उपरोक्त से संबंधित कोई ऐसा कार्य नहीं कराया गया है, मानक के अनुरूप ही कार्य कराया जा रहा है। अखिल भारतीय नागरिक जागरूकता मंच के मुख्य अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद रवीश श्रीवास्तव ने कहा कि हम इस मामले को पटल पर रख चुके है और न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने का विचार हो रहा हैं। साथ ही इसकी छायाप्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनोद खरे को प्रेषित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव नें कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि एक करोड़ चौबीस लाख के एक बड़े हिस्से के गड़बड़ी का मामला है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ