नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने रविवार को मुंबई के फाइव स्टार होटल सेंट रेजिस में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत किया। 7 फरवरी, 2023 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के सात फेरे लिए हैं। उनके शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्त के अलावा करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत कपूर, जूही चावला और मनीष मल्होत्रा जैसी बड़ी हस्तियां मौजूद थी।
शादी करने के बाद कपल दिल्ली लौट आए। जहां उन्होंने अपने शादी का पहला रिसेप्शन रखा। उसके अगले ही दिन सिद्धार्थ और कियारा मुंबई लौट आए। जिसके बाद कपल ने 12 फरवरी को अपने शादी का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में रखा।
जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अजय देवगन, काजोल, करण जौहर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अभिषेक बच्चन, नीतू कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया, कृति सेनन, मीरा राजपूत, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, विद्या बालन, नताशा दलाल, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विवेक ओबेरॉय, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप, शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, भूमि पेडनेकर, दिशा पाटनी, अनुपम खेर, ईशान खट्टर और अयान मुखर्जी समेत कई अन्य बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई।
अपने शादी के रिसेप्शन पार्टी में कियारा आडवाणी व्हाइट और ब्लैक कलर की गाउन में नजर आई। वो अपने गले में हीरा और पन्ना का एक हैवी नेकलेस भी कैरी किए दिखाई दी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी ब्लैक कलर के ब्लेजर में बेहद हैंडसम दिखे।
Ad |
AD |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ