मुंबई: सक्रिय गतिविधियों के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी अकादमी: अमरजीत मिश्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे एवं अन्य सदस्यों के सम्मान हेतु प्रतीक्षा मेमोरियल एजूकेशनल ट्रस्ट एवं गांधी विचार मंच की ओर से जोगेश्वरी पूर्व राममंदिर सभागार में समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री अमरजीत मिश्र ने समारोह में बोलते हुए कहा कि अकादमी अब उन हाथों में है, जो अपनी सक्रियता से अकादमी को पूरे महाराष्ट्र के हिंदी सेवियों तक सुलभ कराएंगे। उन्होंने कहा कि कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे ‘विद्या ददाति विनयम्’ के प्रतिरूप हैं। इनके ज्ञान, कार्यकुशलता और विनम्र स्वभाव से हिंदी अकादमी नयी ऊंचाइयों तक पहुंच सकेगी। समारोह में वरिष्ठ रचनाकार तथा अकादमी के सदस्य डॉ. सुधाकर मिश्र सहित अरविंद शर्मा राही, संजय सिंह, सुनिल सिंह, गजानन महतपुरकर, प्रमिला शर्मा, आनंद मिश्र, मार्कंडेय त्रिपाठी, दिनेश प्रताप सिंह आदि का भी स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। कृपाशंकर मिश्र के ग्रंथ ‘स्तुत्य’ तथा ‘उर्मिला’ के लोकार्पण और कवियों की काव्य प्रस्तुति के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।