तहसील दिवस पर 47 समस्याओं में 7 का निस्तारण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस पर डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी अजय पाल शर्मा के आने की खबर सुनते ही सुबह से ही परिसर में फरियादियों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। एसडीएम बदलापुर ऋषभ पुंडीर भी अपने चेंबर से बाहर निकलकर गेट पर ही आला अधिकारियों के आने का इंतजार करने लगे। घंटों इंतजार के बाद भी कप्तान व कलेक्टर के ना आने पर तहसील सभागार में फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए उप जिला धिकारी ऋषभ पुण्डीर स्वंय चले गए। आला अधिकारियों के नही आने से निराश फरियादियों ने एसडीएम के सामने अपनी समस्याएं रखीं,और एस डी एम ने इत्तिमिनान पूर्वक उनकी समस्याओं का समाधान दिवस पर मिले 47 शिकायत पत्रों में से 7 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के लिए सौंपा गया।