नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायनडीह गांव निवासी राजमणि यादव के घर गुरूवार की रात चोर सीढ़ी के रास्ते छत से कमरे में दाखिल होकर चारो कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे अस्सी हजार रु पये नगदी व स्वर्णभूषण सहित करीब दस लाख की चोरी कर लिए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब घर वाले सो कर उठे और कमरे मे गए। बताते है कि राजमणि यादव ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि हम लोग रात में भोजन करने के बाद आगे वाले बरामदे में सो गए। सीढ़ी के रास्ते पीछे से चोर कमरे घुस कर चारो कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखा 80 हजार नगदी व संदूक में रखे आभूषण उठा ले गए जिसकी कीमत करीब दस लाख रु पए घर वालो द्वारा बताई जा रही है। राजमणि यादव के मुताबिक घर मे घुसे चोर सीढ़ी पर लगे दरवाजे को किसी तरह खोल कर आये थे। इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ