अनुराग ठाकुर ने भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ में किया छात्रावास का अनावरण | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के तीन नवनिर्मित भवनों, 300 बिस्तरों वाले छात्रावास, वातानुकूलित कुश्ती हॉल और खेल विज्ञान के लिए चिकित्सा केंद्र के विस्तार का अनावरण किया। इस मौके पर आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर और प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के अलावा राज्य और केंद्र सरकार के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ठाकुर ने कहा कि इस साई क्षेत्रीय लखनऊ केन्द्र पर केन्द्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में 40 करोड़ से अधिक राशि व्यय की है। पहले इस केंद्र में तीन छात्रावास, पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए 80-80 बिस्तरों के दो छात्रावास और राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों के लिए 100 बिस्तरों का छात्रावास था, लेकिन इस नए छात्रावास से अब नियमित छात्रावासों की क्षमता बढ़कर 460 बिस्तरों की हो जाएगी। इसका मतलब है कि अब ज्यादा खिलाड़ियों को रहने, ट्रेनिंग करने और देश के लिए मेडल लाने का मौका मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत युवा मामले और खेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में 137.27 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार किसी इन्वेस्टमेंट समिट में खेलों को जगह दी जा रही है। योगी आदित्यनाथ का विजन बहुत स्पष्ट है और यह खिलाड़ियों के लिए बहुत सकारात्मक है। ठाकुर ने साई क्षेत्रीय केंद्र को भुगतान और खेल श्रेणी में फुटफॉल बढ़ाने और स्थानीय स्कूली छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल करने का सुझाव दिया, ताकि उन्हें खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने का मौका मिले। उन्होंने प्रतिभा खोज पर भी जोर दिया। 


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
AD


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ