जौनपुर: तहसील में अधिवक्ता व प्रशासन हुए आमने सामने | #NayaSaveraNetwork
![]() |
तहसील गेट पर पुलिस बल के साथ मौजूद एसडीएम। |
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। सोमवार को बदलापुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं ने आपात कालीन बैठक की। जिसमें अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी के द्वारा बार बेंच की गरिमा के प्रतिकूल किये जा रहे आचरण की पुनरावृत्ति में संघ के अध्यक्ष व महामंत्री की वार्ता को अनदेखी करते हुये अपने अधिकार व कर्तव्य का दुरु पयोग कर अपने बल के जरिये अधिवक्ताओं का चेम्बर ध्वस्त कराते हुए पूर्वाग्रह से तहसील परिसर में पुलिस व्यवस्था कर दी। इनके इस कृत्य से अधिवक्ता इनके रहने तक न्यायिक कार्य से विरत होकर स्थान्तरण की मांग करते हैं। इस परिपेक्ष्य में एसडीएम का कहना है कि पूर्व में पश्चिमी गेट पर वादकारी परिसर को गंदा करते देखे गये साथ ही उत्तरी गेट के बगल परिसर साफ करवाने के बाद अनाधिकृत रूप से तीन शेड रखा गया था। शासन की मंशा के अनुसार प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के जनपद आगमन में दिए गए निर्देश के क्रम में यह कार्यवाही की गयी। मंै बार बेंच की गरिमा बनाये रखने के लिए संकल्पित हूं।