जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के दो बदमाश घायल | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर:  पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के दो बदमाश घायल  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नवागत एसपी ने अपराधियों को दिया संदेश

जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा के द्वारा शनिवार की रात्रि अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद को भयमुक्त शांत व सुरक्षित बनाने के लिए अवगत कराया गया। उसी के क्रम में अपराध के प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के परवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार प्रसाद तिराहे पर अपराध नियत्रण हेतु सदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। उसी समय प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स मय टीम वहां आ गये। अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा हो रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली की बावरिया गिरोह के बदमाश बलिया से आजमगढ़ रोड होते हुए मडि़याहूं जायेंगे। सूचना पर पुलिस टीम प्रसाद तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी चलाते हुए चौकियाधाम रास्ते की तरफ मुड़ गये। मोटरसाइकिल पर बैठे पीछे वाले व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किया, एक गोली प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी तथा एक गोली स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल गोविन्द तिवारी के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाश भगौतीपुर गाँव की ओर जाने वाले रास्ते पर मुड़ गये तथा रास्ता खराब होने के कारण कुछ दूर जाने पर मोटर साइकिल फिसल गयी। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। घायल बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोमपाल बावरिया पुत्र मुंशी निवासी अहदमगढ़ सोनारदार थाना झिंनझाना जनपद शामली व दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र कालू राम निवासी खानपुर कला थाना झिंनझाना जनपद शामली बताया। जिनके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की चैन व नकदी बरामद हुई। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ