जौनपुर: सड़क दुर्घटना में तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु वार की रात क्षेत्र के मोहदीसराय बाजार समीप आटो रिक्शा पलटने से उसमें सवार हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के संडीला गांव निवासी संजय (38) पुत्र रमाशंकर प्राइवेट रेल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही दूसरी घटना शुक्रवार की दोपहर नगर के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी समीप बाइक की आमने सामने हुए जोरदार टक्कर में सुबाष (55) पुत्र मंता बनवासी व अम्बेडकर भांदी मोहल्ला निवासी अ·ानी (25) पुत्र दिलशेख व निजामपुर गांव निवासी अजय (20)पुत्र राम नयन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर सुबाष व अ·ानी व संजय की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना पर पहंुची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।