जौनपुर: बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे राजाराम पांडेय:सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
सभागार का लोकार्पण करतीं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी |
नया सवेरा नेटवर्क
स्व.राजाराम पांडेय सभागार का हुआ उद्घाटन समारोह
सुजानगंज जौनपुर। राजाराम पाण्डेय जातिगत और क्षेत्रगत भावना से परे सोच वाले थे वे मुख्य रूप से प्रतापगढ़ के निवासी थे लेकिन उनका लगाव शुरू से ही सुजानगंज रहा। उनके मन में किसी जाति या धर्म के प्रति कोई हीन भावना नहीं थी वे सभी लोगो को। बराबर का सम्मान देना जानते थे यही कारण है की उनके पैतृक क्षेत्र प्रतापगढ़ के अतिरिक्त सुजानगंज में भी लोग आज भी उनका आदर सम्मान करते है वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । उपरोक्त बाते नगौली स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में स्वर्गीय राजा राम पांडेय सभागार के उद्घाटन समारोह के अवसर पर राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने व्यक्त किया।स्कूल के प्रबंधक जय प्रकाश तिवारी ने कहा की इस स्कूल की शुरु आत कच्चे मकान से हुई थी लेकिन पांडेय ने इस स्कूल को एक शिखर तक पहुंचा दिया और पूरे जीवन पर्यंत इस स्कूल के सहयोग में खड़े रहे।इसके अतिरिक्त संतोष तिवारी ,उदय प्रताप सिंह ,बादशाहपुर के ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ,स्वर्गीय राजाराम पाण्डेय के पुत्र व विशिष्ठ अतिथि संजय पांडेय ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंह और अध्यक्षता विजय नारायण पाण्डेय ने किया ।स्कूल के प्रधानाचार्य हीरा लाल वि·ाकर्मा ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर विनय त्रिपाठी,शैलेश सिंह,सत्यप्रकाश मिश्र ,समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।