जौनपुर: शाहगंज रोडवेज के लिए सवा दो करोड़ रूपये स्वीकृत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विधायक रमेश सिंह के प्रयास से होगा कायाकल्प
सुइथाकलां जौनपुर। शाहगंज बस स्टॉप का कायाकल्प शासन से स्वीकृत हो गया है। विधायक रमेश सिंह के प्रयास पर सवा दो करोड़ की लागत से बस स्टॉप की तस्वीर संवरेगी। आजमगढ़, सुल्तानपुर तथा अंबेडकरनगर जनपदों की सीमा पर स्थित होने तथा पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी होने के कारण शाहगंज से बड़ी संख्या में चौबीसों घंटे यात्रियों का आवागमन होता है। रेलवे स्टेशन के बिल्कुल करीब होने के कारण इस बस स्टॉप का महत्व और भी बढ़ जाता है। कुछ वर्षों पहले तक इस बस स्टॉप से चौबीसों घंटे लखनऊ, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी आदि के लिए बसें उपलब्ध थीं। लेकिन बीते कुछ वर्षों में लगातार उपेक्षा के चलते बस स्टॉप की दशा खराब होती चली गई। क्षेत्रवासियों तथा नगर के प्रमुख व्यवसाइयों ने विधायक रमेश सिंह से मिलकर इस बस स्टॉप के मरम्मत कराए जाने की मांग की थी। जिसके लिए श्री सिंह ने अगस्त माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी। शासन से अवमुक्त धनराशि से बस स्टॉप में नई चारदीवारी, एआरएम कार्यालय, प्रसाधन, नया यात्री हॉल, पूछताछ गृह, बसों के ठहराव के लिए यार्ड, प्लेटफार्म आदि सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में बात करते हुए विधायक रमेश सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों तथा नगरवासियों की मांग को देखते हुए बीते वर्ष अगस्त माह में बस स्टॉप के कायाकल्प के लिए शासन को पत्र लिखने के अलावा मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात की गई थी। इस रोडवेज के कायाकल्प से सभी को विशेष लाभ मिलेगा।