जौनपुर: अंतरजनपदीय केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता बना प्रदेशव्यापी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केपीएल ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला हरियाणा और भदोही के बीच
जौनपुर। करियाँव प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल ट्राफी शानदार ढंग से सेमीफ़ाइनल राउंड में प्रवेश कर गई है।
इस नाक आऊट प्रतियोगिता में प्रदेश भर के जनपदों की तमाम क्रिकेट टीम हिस्सा लेती रही हैं लेकिन क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय केपीएल ट्राफ़ी की बढ़ी प्रतिष्ठा ने इस अंतरजनपदिय क्रिकेट टूर्नामेंट को इण्टरस्टेट लेवल का बना दिया है।करियाँव प्रीमियर लीग के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले में बिहार के बक्सर टीम को हराकर मोढ़ की टीम पहले ही फ़ाइनल में पहुँची है।वहीं आजके दूसरे सेमी फ़ाइनल में जौनपुर और हरियाणा के बीच रोमांचक मुक़ाबला केपीएल ट्रोफ़ी के फ़ाइनल में जाने के लिए हो रहा है जहाँ टॉस जीत कर जौनपुर की टीम ने 82 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में हरियाणा की टीम ने जीत दर्ज कर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।केपीएल ट्रोफ़ी के लिए फ़ाइनल मुक़ाबले में मोढ़-भदोही और हरियाणा की टीम भिड़ेंगी।
गौरतलब है कि पूर्वांचल में बाहुबली नेता कहे जाने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने गत वर्ष केपीएल ट्रोफ़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी थी तो इस वर्ष केपीएल ट्रोफ़ी का शुभारम्भ देश के यंगेस्ट वीसी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह,कुलपति नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कराकर शिक्षा और खेल के बीच बेहतर समन्वय से युवाओं को संदेश देने की बेहतर कोशिश की सराहना हो रही है।
कार्यक्रम में पूर्व निदेशक गिरजा शंकर तिवारी,डॉक्टर संतोष सिंह,मण्डल अध्यक्ष नारायण सेठ,अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह,आशा प्रधान एवं पूर्व विधायक राजपती मौजूद रहे।केपीएल सचिव अवनीश सिंह कुंदन ने बताया कि केपीएल ट्रोफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले में उद्योगपति एवं अमेठी ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं सांसद मछलीशहर बीपी सरोज खेल-खिलाड़ियों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करेंगे।
![]() |
| विज्ञापन |

![*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800 जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर* *# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800 जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhnnVRb5MHPVoivJpn1-hAQqTE8q_Tk2y-pWWInGe6VyCugFoUDMfWg_v4awuw2mS81g3nl7o48TjhvhFhEWdYQnCiVim_-gUZpo1Rj1qx0YWcS1Zdg9HwEWqbFNNMp70-tPmtXrf_vOOoQPJkvG2SAmpAfereSoAK72v1RlzddDuIqfiORB1jU_79h/w320-h161-rw/%23%20%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%A4%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%20%23%20%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A4%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%20%23%20%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%98%E0%A5%8D%E0%A4%B0%20%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A4%A8%20%23%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%23%20%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%87%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A0%20%23%20%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8%20%23%20%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A5%80%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82%20%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%95%20%E0%A4%AA%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%A4%E0%A4%BF%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%20%E0%A4%B8%E0%A4%AB%E0%A4%B2%20%E0%A4%87%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%9C%20%23%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20-%20%E0%A4%A1%E0%A5%89.%20%E0%A4%AE%E0%A5%8B.%20%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%BC%E0%A4%A4%20%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%A6%20%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%A4%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%97%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B7%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%20%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%89%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A4%B0%20(B.A.M.S%20%7BR.G.U.H.S.%20%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%B0%7D%20%7BF.R.S.M..jpeg)

