नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत ईओ अनिल कुमार सिंह के संयोजक्तव मंे शासन के आदेशानुसार सफाई अभियान के क्रम मे शुक्रवार को सब्जी मण्डी परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पालीथिन प्रयोग, सड़ी गली खराब सब्जी को गलत जगह फेंकना तथा उससे होने वाले शारीरिक हानी व बढ़ते रोग के सन्दर्भ में संदेशात्मक सामाजिक स्वच्छता को बढ़ावा देने की प्रस्तुति की गई। जो सब्जी मंडी व्यापारियो द्वारा सराही गई। इस अवसर पर अजय यादव, राम सिंह, कमलेश बनारसी, अंकुर, भानु प्रताप, मीनू सहित सफाई मित्र उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ