बजट सत्र में रमेश मिश्र ने बदलापुर विधानसभा के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की मांग की | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र 2023– 24 में अपनी बात को रखते हुए बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश मिश्र ने विधनसभा में हुए विकास कार्यो से सदन को अवगत कराया एवं बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांग, बक्शा लोहिंदा बंधवा मार्ग और मिरसादपुर कलिंजरा तेजीबाजार कंधी मछलीशहर मार्ग व सिंगरामऊ लालगंज गौरामाफी मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य किए जाने, भलुआही बदलापुर में रेलवे ओवरब्रिज के जल्द निर्माण प्रारंभ करने, बदलापुर विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर व महराजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ व लेदुका का उच्चीकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी किए जाने, नगर पंचायत बदलापुर अंतर्गत नहर को पक्की किए जाने व सीवरेज एसटीपी प्लांट का निर्माण किए जाने, बाबूगंज और रामनगर में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण किए जाने, बदलापुर में सीओ का आवास, नव सृजित थाना तेजीबाजार के प्रभावी संचालन हेतु स्थायी भवन का निर्माण व मुंगराबादशाहपुर थाने का जिसका आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया है, उसे पूर्ण किए जाने की मांग को सदन के समक्ष रखा।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें