जौनपुर: भगवान की प्राप्ति के लिए अटूट विश्वास जरूरी:सुधाकर मिश्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र में चल रहे भागवत कथा में ईश्वर की कृपा की प्राप्ति के लिए आवश्यक है कि अटूट विश्वास के साथ उनकी पूजा करे। तभी हम उनके कृपा पात्र बन सकते हैं। उक्त बातें सर्वेमऊ ग्राम सभा में गुलाब मिश्र के आवास पर चल रहे भागवत कथा मे शुक्रवार के दिन देर शाम पं. सुधाकर मिश्र ने व्यक्त किया। कथा के प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कृष्ण अवतरण पर प्रकाश डाला। तथा कथा प्रसंग को बढ़ाते हुए कहा भगवान वंदना को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। मानव जीवन पर दु:ख सुख ऋतुओं की भांति आते जाते रहते हैं। इसलिए मानव मात्र को सदैव ई·ार पर वि·ाास करना चाहिए और दुनिया के मोह माया से हटकर ई·ार की आराधना में तल्लीन रहना चाहिए। अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे हम कैसे लगेंगे किनारे उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के पूर्व मुख्य यजमान गुलाब मिश्र व पत्नी सावित्री मिश्रा सहित तमाम लोगों ने माल्यार्पण कर व्यास जी का स्वागत किया। इस अवसर भाजपा नेता अजय शंकर दूबे ,पुस्कर मिश्र, रत्नाकर मिश्रा, पूर्व प्रधान श्याम शंकर, शिवाकांत चतुर्वेदी, शिवा मिश्रा,शिवम मिश्रा, राकेश मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।