जौनपुर के नए पुलिस कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा, जानिए इनके बारे में सबकुछ | #NayaSaveraNetwork
जर्नलिस्ट अंकित @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से मशहूर IPS अजय पाल शर्मा को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया है। वह अभी तक यूपी डायल 112 में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे। इसके पूर्व में वह उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक भी रहे हैं। वह 2011 बैच के आईपीएस हैं। उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर फिर मथुरा में हुई थी।
लुधियाना पंजाब से हैं डॉ. शर्मा, छोटे भाई हैं IAS
गौरतलब हो कि मूल रूप से लुधियाना (पंजाब) के रहने वाले डॉ. अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं. उन्होंने दर्जनों एनकाउंटर किए हैं, इसीलिए वो 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के नाम से चर्चित हुए. जौनपुर के पुलिस अधीक्षक बनाए जाने से पहले वह डॉयल 112 के एसपी थे. एक वीडियो में जौनपुर के नए कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया था कि वो शुरू में डेंटिस्ट थे। उनके छोटे भाई एमबीबीएस डॉक्टर हैं. अभिभावकों के निर्देशन में उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी और आखिर में दोनों भाईयों का सेलेक्शन हो गया. छोटे भाई IAS अधिकारी हैं. दोनों को यूपी में ही तैनाती मिली है.
हाईस्कूल में स्टेट टॉपर रहे हैं जौनपुर के नए कप्तान
जौनपुर के नए कप्तान की बात करें तो वह शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज थे. हाईस्कूल की परीक्षा में तो उन्होंने स्टेट टॉप किया था. हिंदी, अंग्रेजी और मैथ तीनों विषयों में उन्होंने 100 में 100 नंबर हासिल किए थे, लेकिन ग्रैजुएशन तक आते-आते उनके मार्क्स बेहद कम आने लगे. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी.
2008 में छोड़ी डेंटिस्ट की जॉब
2008 में उन्होंने डेंटिस्ट की जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की. 2009 में अजय पाल शर्मा ने रिटेन एग्जाम तो क्लियर कर लिया लेकिन इंटरव्यू नहीं पास कर पाए. हालांकि, बाद में उन्होंने ऑल इंडिया में 160वीं रैंक हासिल की.
जब रेप और हत्या के आरोपी को मारी थी गोली
आईपीएस डॉ. अजय पाल शर्मा ने 2019 में रामपुर में एक 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था. एनकाउंटर में आरोपी को तीन गोलियां लगी थीं. इस केस में आईपीएस अजय पाल की काफी चर्चा हुई थी.
सोशल मीडिया पर तगड़ी है फैन फालोइंग
आपको बता दें कि जौनपुर के नए पुलिस कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फेसबुक पर उनके नाम से बने पेज पर 1.38 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं, ट्विटर पर भी 37.2 हजार लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं.
देखिए खास वीडियो
Facebook Account
https://www.facebook.com/IPSAjayPalSharma/
Twitter Account
https://twitter.com/DripsAjaypal
देखिए पूरी लिस्ट
आईपीएस अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर से पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर बनाए गए।
आईपीएस डॉ.अजयपाल पुलिस अधीक्षक 112 पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाए गए।
आईपीएस पवन कुमार पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स भेजे गए।
आईपीएस शिवहरी मीणा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम बनाए गए।
आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बनाए गए।
आईपीएस दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक डायल 112 बनाए गए।
आईपीएस विनीत जायसवाल पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए।
आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक रूल्स एंड मैनुअल बनाए गए।
आईपीएस जयप्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय बनाए गए।
महिला आईपीएस सुनीति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाई गई।