लखनऊ: रेलवे में कैंसर दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ऐशबाग स्थित रेलवे पॉलीक्लिनिक में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीक्षा चौधरी और अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तिवारी की उपस्थिति में एक जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजय तिवारी ने कैंसर के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसमें मुंह का कैसर, स्तन कैंसर, लीवर कैंसर से बचाव की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य रेलकर्मियों तथा परिजनों ने भाग लिया।
![]() |
Ad |