नया सवेरा नेटवर्क
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ की एक सूखी नहर में शनिवार की शाम को हैंड ग्रेनेड मिले है। जंक खाए इस हैंड ग्रेनेड की सेफ्टी पिन लगी हुई है। यह घटना मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में लोधीपुरा अनूपशहर की नहर का है। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने इस हैंड ग्रेनेड को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बम स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस ने बम को कब्जे में लिया है। अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह हैंड ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस तरह का हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल सेना की ट्रेनिंग में किया जाता है। लेकिन यहां आसपास में कोई ट्रेनिंग सेंटर नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह हैंड ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा।पुलिस ने बताया कि बम स्क्वायड की जांच के बाद इस हैंड ग्रेनेड को थाना परिसर में सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है। इसी के साथ जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ