जौनपुर: टॉप टेन अपराधी तमंचा संग गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। थानाध्यक्ष सरपतहां विक्रम लक्ष्मण सिंह द्वारा वंाक्षित अभियुक्त एवं अपराधियों के विरु द्ध की जा रही कार्रवाई के अनुक्रम में पुलिस ने तमंचे के साथ एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह कांस्टेबल अनुराग सिंह व मनीष कुमार के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन की जांच कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने भुसौड़ी नहर की पुलिया के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार ब्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी विजय शंकर तिवारी उर्फ चट्टान तिवारी पुत्र अच्छे लाल के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त स्थानीय थाने का टॉप टेन अपराधी है, जिसके विरूद्ध अम्बेडकर नगर सहित स्थानीय थाने में मारपीट,साजिश, हत्या के प्रयास आदि विभिन्न संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।