नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग की ओर से राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार के कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में हिंदी में किए जा रहे कार्यों की आकर्षक प्रस्तुति की गई। जीएम सतीश कुमार ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर महाप्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि हमारे कार्यों में राजभाषा का प्रयोग बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें हिंदी के प्रति अपने दायित्वों को निभाना चाहिए। उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों तथा रचनात्मक, आकर्षक प्रस्तु्तिकरण की सराहना करते हुए कर्मचारियों के लिए सोलह हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा भी की। प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर मनोज कुमार बेउरा ने जीएम को विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। मुख्य राजभाषा अधिकारी एसके सिंह, सचिव महाप्रबंधक अजय सिंह, मुख्य सिगनल इंजीनियर प्रशांत कुमार वर्मा, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर संतराम मीना, दीपक कुमार सिंह, राम नरेश सिंह, भोलेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ