प्रयागराज: लाल बत्ती में शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे नाना पाटेकर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। फिल्म स्टार नाना पाटेकर वेब सीरीज लाल बत्ती में शिक्षक के किरेदार में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज गुरुकुल पर आधारित होगी। इसकी शूटिंग के लिए बॉलीवुड कलाकार सहित टीम में शामिल करीब 200 लोग प्रयागराज आए हैं। शूटिंग जिले के अलग-अलग स्थानों पर की जाएगी।
लाइन प्रोड्यूसर नीरज त्रिपाठी और ऋषभ यादव के नेतृत्व में चल रही शूटिंग में करीब 50 से अधिक स्थानीय कलाकार भी शामिल हैं। प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज में आईएएस, पीसीएस को मुहैया कराए जाने वाले लाल बत्ती पर पटकथा रची-बसी गई है। इसमें जिले के कुछ प्रमुख स्थलों में अधिवक्ता शंकर तिवारी की कोठी, शिवकुटी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, भीटा, टंडन फॉर्म हाउस आदि स्थानों का दृश्य दर्शाया जाएगा। शूटिंग 28 फरवरी तक चलेगी।