जौनपुर: फाँसी लगाकर अधेड़ ने दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव में गुरूवार को एक अधेड़ ने अपने घर में फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी शेरबहादुर सिंह पुत्र वीरेन्द्र गुरूवार को अपने घर में फांसी के सहारे लटका मिला। उसे लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग उसे नीचे उतारकर स्थानीय सीएचसी ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले में लिखा पढ़ी के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी। मृतक की पत्नी और एक बच्चा घर पर रहता है जबकि बड़ा लड़का कहीं बाहर रहता है। बहरहाल घटना को लेकर सभी स्तब्ध है।