नया सवेरा नेटवर्क
भाजपा जिला कार्यसमिति व डाटा प्रबन्धन कार्यशाला संपंन
जौनपुर। भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक और डाटा प्रबन्धन कार्यशाला जिला कार्यालय पर हुई। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी मौजूद रहे। शुभारंम्भ पं.दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचन्द्र यादव, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र एवं एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यसमिति बैठक मे आगामी कार्यक्रम की रु परेखा व संगठनात्मक चर्चा हुई। अध्यक्षता पुष्पराज सिंह व संचालन सुशील मिश्रा ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुये राकेश त्रिवेदी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत वि·ा में महाशक्ति बनकर उभर रहा है कुछ दिन पूर्व जब रु स यूक्रेन युद्ध चल रहा था उस युद्ध को रोककर अपने लोगो को वहां से सुरक्षित भारत लाया गया। यह इसका जीता जागता उदाहरण है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचन्द्र यादव ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बजट मे शोषित वंचित महिला युवा किसान मजदूर व्यापारी सबके उत्थान के लिए बजट आवंटित किया गया है, बजट पेश होते ही हमारा देश वि·ा की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। आने वाले 2047 तक हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में वि·ा में प्रथम स्थान पर रहेगा। बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि आने वाले 2024 चुनाव को देखते आज हिन्दू धर्म के धार्मिक ग्रंथ के बारे में गलत बोला जा रहा और उसको जलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार के मंत्री द्वारा हमारे धार्मिक ग्रन्थ के चौपाई को गलत तरीके से पेश किया गया जिसके बाद हमारे धार्मिक ग्रन्थ को जलाया गया और उनकी गलत बातों को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोई सफाई नही दिए इसका मतलब उनके ही इशारे पर यह सब हो रहा है। कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका वि·ाास के साथ काम कर रही है बिजली का काम जो हो रहा है वो किसी विशेष पार्टी के लोगो का नही हो रहा है बल्कि सभी जाति धर्म के लोगो का हो रहा है। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि 20 से 25 वर्ष पहले हमारे देश के अधिकतर राज्यों में मोटे अनाज की खेती होती थी जो पौष्टिकता के लिए भी उपयुक्त था लेकिन आज हम सब केवल धान एवं गेहूं पर निर्भर है, जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे और मध्यम किसानों के उत्थानों के लिए वर्ष 2023 को मोटे अनाज उत्पादन वर्ष के रु प मे मनायेंगे इसके लिए बजट के अंतर्गत प्रतिवर्ष एक करोड़ किसानों को सहयोग राशि कृषि उपकरण देकर किसानो को प्रोत्साहित किया जायेगा। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने आये सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि सतत कानून व्यवस्था की बात हो अपराधमुक्त प्रदेश की बात हो एक जिला एक उत्पाद की बात हो इसको लेकर इन्वेस्टर्स का कार्यक्रम मोदी के प्रेरणा से हर जिले मे हो रहा है, जिससे रोजगार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव मे एक बार पुन: देश मे भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा। इसके पहले डाटा प्रबन्धन कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री ई. अमित श्रीवास्तव ने आये हुये सभी कार्यकर्ताओं को डाटा प्रबन्धन कार्यशाला के अंर्तगत सरल एप्प के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, सन्तोष सिंह, संदीप सरोज, ओमप्रकाश निषाद, जिला मंत्री रवींद्र सिंह राजू दादा, उमाशंकर सिंह, अभय राय, राज पटेल, प्रमोद यादव, अवधेश यादव, विजय लक्ष्मी साहू, जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, विपिन द्विवेदी, जिला प्रवासी अम्बरीष जी नगरपालिका अध्यक्ष शिवगोविंद साहू, महिला आयोग के सदस्य शशि मौर्य, अंजना श्रीवास्तव, ब्लॅाक प्रमुख गण विजय सिंह विद्यार्थी, सुनील यादव मम्मन, विनय सिंह, बृजेश यादव, उमेश तिवारी , धीरू सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, पूर्व जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह, डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह, पूर्व सभासद विनय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, सिंद्धार्थ राय, रोहन सिंह, विनीत शुक्ला, कपिल मुनि, वरु ण सिंह, ब्राह्मेश शुक्ला, मोर्चा के जिलाध्यक्ष गण नरेन्द्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, दिव्यांशु सिंह, अजय सरोज, मण्डल प्रभारी गण, मण्डल अध्यक्ष गण विनोद शर्मा, विनोद मौर्या, बलवीर गौड़, लवकुश सिंह, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, राजकेशर पाल, धर्मेंद्र मिश्रा, अजय मिश्रा, भूपेश सिंह, शैलेश सिंह, सनी सिंह, विवेक शर्मा, संतोष गुप्ता और विभाग, प्रकोष्ठ के संयोजक एव सह संयोजकगण उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ