नवनिर्वाचित विप सदस्यों ने ली शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों विक्रम काले, सुधाकर अडबोले, सत्यजीत तांबे, ज्ञानेश्वर म्हात्रे और धीरज लिंगाडे को उपसभापति डॉ.नीलम गोरे ने बुधवार को सदस्यता की शपथ दिलाई। विधानमंडल में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार, विधानमंडल के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
विक्रम काले औरंगाबाद शिक्षक सीट, सुधाकर अडबोल नागपुर शिक्षक सीट, सत्यजीत तांबे नाशिक स्नातक सीट, ज्ञानेश्वर म्हात्रे कोकण शिक्षक सीट और धीरज लिंगाडे अमरावती स्नातक सीट से चुनकर आए हैं। विधानपरिषद चुनाव में महाविकास आघाड़ी 5 में से 3 सीट जीतने में कामयाब रही थी, जबकि भाजपा को एक तथा एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे के हिस्से में रही।
![]() |
Ad |