जौनपुर: श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए गुणवत्तायुक्त करायें कार्य:डीएम | #NayaSaveraNetwork
![]() |
जल जीवन मिशन की बैठक लेते डीएम मनीष कुमार वर्मा। |
नया सवेरा नेटवर्क
जल जीवन मिशन की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई। बैठक में एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि पाइप पेयजल योजना के तहत निर्माण हेतु जिस गांव में कनेक्शन देने का कार्य शुरू किया है उसे संतृप्त करने के बाद ही अन्य गांव में नया कनेक्शन देना शुरू करें। डीएम ने कार्यदायी संस्था वेलस्पन और एफकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए डीपीआर में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव/मजरे मुनादी कराते हुए जल जीवन मिशन की परियोजना की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराएं। कार्यदायी संस्था वेलस्पन और एफकॉन के एक्सईएन को निर्देश दिए कि परियोजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी गांव में डिस्प्ले कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, एक्सईएन जल निगम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |