जौनपुर: जिला पंचायत सदस्य ने प्रकट की शोक संवेदना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। क्षेत्र के वार्ड संख्या 75 से जिला पंचायत सदस्य अजीत विक्रम सिंह डिम्पू ने शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों में दिवंगत हुए लोगों के घरों पर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और दु:ख की घड़ी में सहयोग का आ·ाासन दिया। क्षेत्र के मिसिरपुर गांव के रत्नाकर चौबे के पिता, खटहरा गांव के डॉ सुरेंद्र सरोज और पसेवा गांव के नीलकंठ नागर की माता, बगथरी गांव के संदीप वि·ाकर्मा के दादा, देवाकलपुर के भीम यादव के पिता और नैपुरा में प्रभुनारायण की माता का विगत दिनों निधन हो गया था। जिसकी सूचना मिलने पर शनिवार को जिला पंचायत सदस्य दिवंगत लोगों के घर गए और अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए दिवंग्त लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को उन्होंने ढांढस बँधाया।