![]() |
खिलाडि़यों में जोश भरते युवा भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह। |
नया सवेरा नेटवर्क
अंतरजनपदीय केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता बना प्रदेश व्यापी
मीरगंज जौनपुर। करियाँव प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल ट्राफी शानदार ढंग से गुरूवार को क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर गई है। इस नाक आऊट प्रतियोगिता में प्रदेश भर के जनपदों की तमाम क्रिकेट टीम हिस्सा लेती रही थीं लेकिन क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय केपीएल ट्राफ़ी की अब बढ़ी प्रतिष्ठा ने इस अंतरजनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट को इण्टरस्टेट लेवल का बना दिया है। करियाँव प्रीमियर लीग में इस बार देश के अन्य प्रांतो की टीमों ने भी हिस्सा लिया है। केपीएल के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह करेंगे ने बताया कि कल हरियाणा और नौपेड़वाँ के बीच मुक़ाबला था तो गुरूवार को क्वॉर्टर फ़ाइनल में बक्सर (बिहार) और चंदौली की टीम भिड़ेंगी। गौरतलब है कि पिछले साल इस केपीएल ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व सांसद धनंजय सिंह किये थे। इस साल वीसी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह, कुलपति नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कराकर शिक्षा और खेल के बीच बेहतर समन्वय से युवाओं को संदेश देने की बेहतर कोशिश की सराहना हो रही है। कार्यक्रम में पूर्व निदेशक गिरजा शंकर तिवारी,डॉक्टर संतोष सिंह,मण्डल अध्यक्ष नारायण सेठ,अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह,आशा प्रधान एवं पूर्व विधायक राजपती मौजूद रहे। केपीएल सचिव अवनीश सिंह कुंदन ने बताया कि केपीएल ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले में उद्योगपति एवं अमेठी जि़ला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं सांसद मछलीशहर बीपी सरोज खेल-खिलाडि़यों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करेंगे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ