जौनपुर: मिस सेंट पैट्रिक चुनी गयी नम्रता रघुवंशी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
साक्षात को मिला मिस्टर सेंट पैट्रिक का खिताब
जौनपुर। नगर में संचालित सेण्ट पैट्रिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नम्रता रघुवंशी को सेंट पैट्रिक स्कूल 2023 के फेयरवेल सेरिमनी में मिस पैट्रिक का विजेता चुना गया। तीन चरण पूर्ण करने के बाद सेंट पैट्रिक स्कूल के फेयरवेल कार्यक्रम में नम्रता विजेता बनी। प्रधानाचार्य सिस्टर ग्रेसी जोसेफ के हाथों क्राउन स्लैश व बुकें प्रदान किया गया। बता दें कि नम्रता नगर के परमानतपुर उमरपुर निवासी समाजसेवी रु पेश रघुवंशी (शिवा) एवं अध्यापिका अंजू सिंह की पुत्री है। वहीं साक्षात गुप्ता को मिस्टर सेण्ट पैट्रिक खिताब से नवाजा गया। इस पर उपस्थित सभी बच्चों ने करतल ध्वनि से दोनों का स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सिस्टर बीना, मैनेजर सिस्टर रीता, कोऑर्डिनेटर सुधा वि·ाकर्मा अध्यापकों में अनीता सिंह, शिरीन, नायब, राकेश उपाध्याय, विनय पाण्डे, विजय प्रताप सिंह, गौरव खत्री, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, वतन सिंह सहित तमाम शिक्षक व स्टाफ उपस्थित रहे।
विज्ञापन |