जौनपुर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गाँव में बुधवार देर शाम करेण्ट की चपेट में आने से बघरवारा गांव निवासी सहज जन सेवा संचालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची सरपतहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि क्षेत्र का बघरवारा गांव निवासी रामभुवन यादव 40 पुत्र राजकिशोर गौसपुर तिराहे पर सहज जन सेवा केन्द्र चलाता था। बुधवार देर शाम कामकाज से निवृत्त होकर पड़ोस के बासूपुर गाँव में निमन्त्रण करने गया हुआ था। उसी दौरान द्वारपूजा के समय बना स्वागत द्वार डीजे के फँसने से लुढ़क गया था।जिसे ठीक कराने में वह लग गया। स्वागत द्वार में लगे लोहे की पाइप ऊपर से गुजरे हाई टेन्शन तार के सम्पर्क में आ जाने से वह करंट की चपेट में आ गया। हालांकि लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए शाहगंज ले जाया गया लेकिन अस्पताल में चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौत हो जाने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर चौकी प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।