यूक्रेन के तीन क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कीव। यूक्रेन के पोल्टावा, निप्रॉपेट्रोस और खार्किव क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गयी है। यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन मंत्रालय के ऑनलाइन हवाई हमले के अलर्ट मैप में यह जानकारी दी गयी। इधर यूक्रेनी पत्रिका स्टाराना यूए ने खार्किव शहर में कम से कम छह धमकों की सूचना दी है। रूस के क्रीमियन ब्रिज पर यूक्रेन के आतंकवादी हमले के दो दिन बाद 10 अक्टूबर, 2022 को रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हमला करना शुरू किया। हमलों ने पूरे यूक्रेन में बिजली, रक्षा उद्योग, सैन्य कमांड और संचार सुविधाओं को निशाना बनाया है।