नया सवेरा नेटवर्क
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव किया गया है। आदित्य ठाकरे के काफिले पर उस समय पथराव किया गया, जब वह पार्टी की शिव संवाद यात्रा के दौरान औरंगाबाद के वैजापुर इलाके में मौजूद थे। इस यात्रा के दौरान शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव किया गया।
इस घटना पर विधान परिषद के सदस्य अंबादास दानवे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि काफिले पर पत्थर फेंका गया था। जब हम सभा स्थल से जा रहे थे। यह भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों द्वारा दो समूहों के बीच दरार पैदा करने का प्रयास किया गया। विधान परिषद सदस्य अंबादास दनावे ने औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के काफिले पर हुए पथराव के मामले में सुरक्षा उल्लंघन को लेकर महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
0 टिप्पणियाँ